सुलतानपुर में पानी निकास संबंधी विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या की

By भाषा | Updated: June 28, 2021 12:21 IST2021-06-28T12:21:40+5:302021-06-28T12:21:40+5:30

nephew killed uncle in sultanpur water drainage dispute | सुलतानपुर में पानी निकास संबंधी विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या की

सुलतानपुर में पानी निकास संबंधी विवाद में भतीजे ने चाचा की हत्या की

सुलतानपुर (उप्र), 28 जून उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के एक गांव में कथित तौर पर पानी निकास को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सोमवार को भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव में पानी निकास को लेकर लैसूराम (55) और उसके सगे भतीजे राम भवन के बीच कुछ विवाद हुआ । उन्होंने बताया कि आज सुबह जब लैसूराम शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था तभी उसके भतीजे ने उसके ऊपर फावडे़ से वार किया, जिससे लैसूराम की मौके पर मौत हो गयी।

उन्‍होंने बताया कि परिजन की शिकायत पर मामला पंजीकृत किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दल का गठन किया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: nephew killed uncle in sultanpur water drainage dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे