नेपाली कांग्रेस ने अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का फैसला किया

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:44 IST2021-04-04T18:44:57+5:302021-04-04T18:44:57+5:30

Nepali Congress decided to form government under his leadership | नेपाली कांग्रेस ने अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का फैसला किया

नेपाली कांग्रेस ने अपने नेतृत्व में सरकार बनाने का फैसला किया

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, चार अप्रैल नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने सीपीएन-माओइस्ट सेंटर एवं अन्य दलों के समर्थन से प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार को गिराकर अपने नेतृत्व में सरकार बनाने की पहल शुरू की है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश मान सिंह के मुताबिक, नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्य समिति ने अपने नेतृत्व में नई सरकार बनाने की पहल करने का शनिवार को फैसला किया।

सिंह ने कहा कि नेपाली कांग्रेस प्रधानमंत्री ओली से इस्तीफा देने और नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने को कहेगी।

उन्होंने कहा कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो नेपाली कांग्रेस उनके खिलाफ प्रतिनिधि सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और अतीत में हासिल की गई लोकतांत्रिक उपलब्धियों को बचाने के लिए अपने नेतृत्व में एक नई सरकार बनाने की पहल करेगी।

सिंह ने कहा, “मुख्य विपक्ष दल और 2015 में नेपाल के संविधान को तैयार करने में एक प्रमुख भागीदार होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र की रक्षा करें।”

प्रधानमंत्री ओली द्वारा बीते दिसंबर में प्रतिनिधि सभा को भंग किए जाने से नेपाल में राजनीतिक संकट चल रहा है। एक ऐतिहासिक फैसले में, फरवरी में शीर्ष अदालत ने संसद के निचले सदन को बहाल कर दिया था।

उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने सीपीएन-एमसी के सीपीएन-यूएमएल के साथ विलय को रद्द कर दिया था जिसके बाद देश में राजनीतिक परिदृश्य और बदतर हो गया। 2017 के आम चुनाव में उनके गठबंधन को जीत मिली थी जिसके बाद एकीकृत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का गठन करने के लिए मई 2018 में दोनों पार्टियों का विलय कर दिया था।

सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ नई सरकार बनाने से पहले हम लोकतंत्र समर्थक सभी दलों के साथ बातचीत करेंगे। ”

सूत्रों ने बताया कि नेपाली कांग्रेस अगर अपने नेतृत्व में सरकार बनाने की पहल शुरू करेगी तो सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल का एक धड़ा, जनता समाजवादी पार्टी और सीपीएन-माओइस्ट सेंटर साथ आ सकते हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगर पुष्प कमल दहल 'प्रचंड के नेतृत्व वाली सीपीएन-माओइस्ट सेंटर समर्थन वापस ले ले तो प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व वाली सरकार निचले सदन में बहुमत खो देगी।

प्रचंड ने शनिवार को कहा कि नेपाली कांग्रेस के प्रधानमंत्री ओली से इस्तीफा मांगने और अपने नेतृत्व में अगली सरकार बनाने की पहल करने के बाद देश की राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया है।

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, “ मैं राजनीतिक दलों के साथ बातचीत तेज करने जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि एक नई सरकार बनेगी।”

प्रचंड ने कहा कि जल्द ही एक नई सरकार बनेगी और एक नया राजनीतिक माहौल बनेगा।

सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि माओइस्ट पार्टी ओली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेगी जिससे नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में वैकल्पिक सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।

इस बीच रविवार को होने वाली माओइस्ट पार्टी की स्थायी समिति की बैठक को टाल दिया गया है, क्योंकि समिति के अधिकतर सदस्य काठमांडू से बाहर हैं।

पार्टी की स्थायी समिति की अगली बैठक के दौरान ओली सरकार से समर्थन वापस लेने पर निर्णय हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepali Congress decided to form government under his leadership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे