बातचीत ही एक मात्र रास्ता, मैं CM के साथ राज भवन या नबना कहीं भी किसी भी मुद्दे पर बातचीत को तैयार हूंः धनखड़

By भाषा | Published: December 6, 2019 04:04 PM2019-12-06T16:04:34+5:302019-12-06T16:04:34+5:30

विधानसभा में गुरुवार को अपने साथ हुए अनुभव बावजूद धनखड़ शुक्रवार को फिर विधानसभा आए और डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी भी थीं। राज्यपाल ने अपने लिये निर्धारित गेट से विधानसभा में प्रवेश किया जहां मार्शल, अन्य अधिकारियों और विधायकों ने उनका स्वागत किया।

Negotiation is the only way, I am ready to negotiate with CM on any issue, Raj Bhavan or elsewhere: Dhankar | बातचीत ही एक मात्र रास्ता, मैं CM के साथ राज भवन या नबना कहीं भी किसी भी मुद्दे पर बातचीत को तैयार हूंः धनखड़

जब धनखड़ को जिस गेट से अंदर जाना था उस पर ताला लगा था।

Highlightsविधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी उनका स्वागत करने नहीं पहुंच सके क्योंकि वह कार्य मंत्रणा समिति की एक बैठक में थे।राज्यपाल को वहां इंतजार करना पड़ा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष और कर्मचारी वहां नहीं थे।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि सरकार और राजभवन के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हर मुद्दे पर बातचीत को तैयार हैं।

राज्य विधानसभा में धनखड़ ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ बातचीत ही एक मात्र रास्ता है। मैं मुख्यमंत्री के साथ राज भवन या नबना (प्रदेश सचिवालय) कहीं भी किसी भी मुद्दे पर बातचीत को तैयार हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं पहली बार ऐसा कह रहा हूं। मैंने उन्हें इस बारे में लिखा भी था। मंगलवार को मैंने उनसे फोन पर भी बात की थी।’’

विधानसभा में गुरुवार को अपने साथ हुए अनुभव बावजूद धनखड़ शुक्रवार को फिर विधानसभा आए और डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी भी थीं। राज्यपाल ने अपने लिये निर्धारित गेट से विधानसभा में प्रवेश किया जहां मार्शल, अन्य अधिकारियों और विधायकों ने उनका स्वागत किया।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी उनका स्वागत करने नहीं पहुंच सके क्योंकि वह कार्य मंत्रणा समिति की एक बैठक में थे। धनखड़ ने हालांकि अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि गुरुवार को जब उन्हें अध्यक्ष को उनके यहां आने की जानकारी दी थी तो उन्होंने काफी जल्दी उसका जवाब दिया था।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘ अध्यक्ष ने मुझे कहा था कि वह समिति की एक बैठक में व्यस्त होंगे, वह उनकी अगवानी नहीं कर पाएंगे लेकिन मेरा ध्यान रखा जाएगा।’’ इससे पहले गुरुवार को विधानसभा में उस वक्त अजीब स्थिति हो गई थी जब धनखड़ को जिस गेट से अंदर जाना था उस पर ताला लगा था और राज्यपाल को वहां इंतजार करना पड़ा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष और कर्मचारी वहां नहीं थे। 

Web Title: Negotiation is the only way, I am ready to negotiate with CM on any issue, Raj Bhavan or elsewhere: Dhankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे