NEET UG-2022 results: उत्तीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यर्थियों में राजस्थान की तनिष्का ने हासिल की पहली रैंक, शीर्ष 50 में 18 महिला उम्मीदवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2022 08:42 AM2022-09-08T08:42:32+5:302022-09-08T08:48:20+5:30

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 17.64 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा 1.17 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से उतीर्ण हुए हैं जबकि महाराष्ट्र से 1.13 लाख और राजस्थान से 82,548 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

NEET UG-2022 results Rajasthan Tanishka tops out of 9.93 lakh candidates passed 18 female candidates in top 50 | NEET UG-2022 results: उत्तीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यर्थियों में राजस्थान की तनिष्का ने हासिल की पहली रैंक, शीर्ष 50 में 18 महिला उम्मीदवार

NEET UG-2022 results: उत्तीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यर्थियों में राजस्थान की तनिष्का ने हासिल की पहली रैंक, शीर्ष 50 में 18 महिला उम्मीदवार

Highlights 7,63,545 में से 4,29,160 पुरुषों और 10,01,015 में से 5,63,902 महिलाओं ने NEET UG 2022 पास किया।मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 17.64 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी।

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) का परिणाम घोषित कर दिया। उतीर्ण हुए 9.93 लाख अभ्यिर्थियों में राजस्थान की तनिष्का ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला है। तनिष्का ने दूसरे, तीसरे और चौथे रैंक के लोगों के साथ समान स्कोर (715) साझा किया।

देश भर के शीर्ष 50 उम्मीदवारों की सूची में 18 महिलाएं हैं, जबकि 32 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। देश में शीर्ष 10 में शामिल अन्य लोगों में कर्नाटक से रूचा पावाशे (715), तेलंगाना से एराबेली सिद्धार्थ राव (711), महाराष्ट्र से ऋषि विनय बाल्से (710), अर्पित नारंग (710) पंजाब से कृष्णा एसआर (710), गुजरात से जील विपुल व्यास (710), और जम्मू-कश्मीर से हाजिक परवेज लोन (710) शामिल हैं। 

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 17.64 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। सबसे ज्यादा 1.17 लाख अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश से उतीर्ण हुए हैं जबकि महाराष्ट्र से 1.13 लाख और राजस्थान से 82,548 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। भारत के 497 शहरों और देश से बाहर 14 शहरों में 3,570 केन्द्रों पर 17 जुलाई को आयोजित प्रवेश परीक्षा में करीब 95 फीसदी उपस्थिति रही थी। परीक्षा में बैठने वाले  7,63,545 में से 4,29,160 पुरुषों और 10,01,015 में से 5,63,902 महिलाओं ने NEET UG 2022 पास किया।

अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी। परीक्षा 13 भाषाओं... असमी, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में ली गई थी। नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन पहली बार अबू धाबी, बैंकाक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, सारजाह, सिंगापुर और दुबई तथा कुवैत शहर में किया गया। 

Web Title: NEET UG-2022 results Rajasthan Tanishka tops out of 9.93 lakh candidates passed 18 female candidates in top 50

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे