NEET PG 2024 Exam Date Updates: सात जुलाई को परीक्षा, ‘कट-ऑफ’ 15 अगस्त को, इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख यहां देखें, वेबसाइट पर जरूर करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 9, 2024 04:18 PM2024-01-09T16:18:51+5:302024-01-09T16:20:03+5:30

NEET PG 2024 Exam Date Updates: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की तारीख पुनर्निर्धारित की गई है और अब यह इस साल सात जुलाई को होगी।

NEET PG 2024 Exam Date Updates NEET PG 2024 to be held on July 7 cut off 15 aug check internship cut-off date here official website nbe-edu-in, natboard-edu-in- | NEET PG 2024 Exam Date Updates: सात जुलाई को परीक्षा, ‘कट-ऑफ’ 15 अगस्त को, इंटर्नशिप कट-ऑफ तारीख यहां देखें, वेबसाइट पर जरूर करें चेक

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरीक्षा के वास्ते पात्रता के लिए ‘कट-ऑफ’ तिथि 15 अगस्त है।नीट-पीजी 2024 अब 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है।

NEET PG 2024 Exam Date Updates: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (एनईईटी पीजी) 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in, natboard पर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

जारी कार्यक्रम के अनुसार, NEET PG 2024 परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी। NEET PG 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के लिए कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त, 2024 को जारी की जाएगी।राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहले यह परीक्षा तीन मार्च को होनी थी।

बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘एनबीईएमएस नोटिस, दिनांक 09.11.2023 के अनुरूप और 3 जनवरी, 2024 को एनएमसी पत्र की प्राप्ति के अनुसार, नीट-पीजी 2024 परीक्षा, जिसे पहले 3 मार्च, 2024 को अस्थायी रूप से आयोजित करने के लिए अधिसूचित किया गया था, को पुनर्निर्धारित किया गया है।’’ इसमें कहा गया, "नीट-पीजी 2024 अब 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।"

हाल ही में अधिसूचित "स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियमन, 2023" के अनुसार, मौजूदा नीट-पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी प्रवेश के उद्देश्य से प्रस्तावित राष्ट्रीय निकास परीक्षा (एनईएक्सटी) कार्यान्वित नहीं हो जाती।’’ नीट-पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जो राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग अधिनियम के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है।

English summary :
NEET PG 2024 Exam Date Updates NEET PG 2024 to be held on July 7 cut off 15 aug check internship cut-off date here official website nbe-edu-in, natboard-edu-in-


Web Title: NEET PG 2024 Exam Date Updates NEET PG 2024 to be held on July 7 cut off 15 aug check internship cut-off date here official website nbe-edu-in, natboard-edu-in-

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे