NEET Paper Leak: SC में सुनवाई से पहले CBI की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में पटना AIIMS के 4 डॉक्टर

By आकाश चौरसिया | Updated: July 18, 2024 12:58 IST2024-07-18T11:56:25+5:302024-07-18T12:58:43+5:30

NEET Paper Leak: पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के हॉस्टल से जांच के बाद 4 डॉक्टरों को हिरासत में लिया। फिलहाल केंद्रीय एजेंसी की मामले के ऊपर जांच जारी है।

NEET Paper Leak CBI action before hearing in Supreme Court 4 doctors Patna AIIMS detained | NEET Paper Leak: SC में सुनवाई से पहले CBI की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में पटना AIIMS के 4 डॉक्टर

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsNEET पेपर लीक मामले में पटना एम्स के 4 डॉक्टर हुए गिरफ्तार फिलहाल अब सभी से पूछताछ जारी है केंद्रीय एजेंसी ने डॉक्टरों के कमरे भी सील कर दिए हैं

NEET Paper Leak: सुप्रीम कोट्र में आज नीट-यूजी पेपर लीक सुनवाई से पहले सीबीआई ने पटना एम्स के चार डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार हुए डॉक्टर में 3 छात्र 2022 और एक 2023 बैच के हैं। इन्हें बुधवार की देर रात को ही केंद्रीय एजेंसी ने हिरासत में लेने की बात सामने आई। फिलहाल, केंद्रीय एजेंसी ने डॉक्टरों के कमरे भी सील कर दिए, उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है।

पकड़े गए 4 डॉक्टर पटना AIIMS में पढ़ाई कर रहे हैं। पेपर लीक मामले में सीबीआई ने छानबीन के लिए जब टीम वहां पहुंची और हॉस्टल में उनके कमरों की तलाशी लेने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि, इस बीच चार डॉक्टरों को जब सीबीआई ले जा रही थी अन्य स्टूडेंट्स ने विरोध किया। माना ये भी जा रहा है कि सीबीआई टीम ने इनसे घंटों तक पूछताछ भी की।

डॉक्टरों को हिरासत में लेने से एक दिन पहले सीबीआई ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र चोरी करने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों के नाम पंकज कुमार और राजू सिंह है, जो बिहार के पटना और झारखंड से ताल्लुक रखते हैं।  

पकड़े गए आरोपियों में शामिल पंकज कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वो माफिया गैंग का हिस्सा है। उसने राजू की मदद से नीट-यूजी के प्रश्नपत्र चुराए थे। अधिकारियों ने बताया कि पटना की एक विशेष कोर्ट ने बुधवार को पंकज कुमार को 14 दिन की CBI हिरासत में भेज दिया था, जबकि राजू को 10 दिन की हिरासत में भेजा गया। 

Web Title: NEET Paper Leak CBI action before hearing in Supreme Court 4 doctors Patna AIIMS detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे