नीरव मोदी ने सीबीआई को लिखा ईमेल, कहा- भारत लौटेंगे तो मार डालेगी भीड़

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 2, 2018 11:14 IST2018-12-02T11:14:48+5:302018-12-02T11:14:48+5:30

मनी लॉन्ड्रिंग रोधक अधिनियम (पीएमएलए) कोर्ट में नीरव मोदी को भगोड़ा साबित करने के लिए कार्यवाही चली थी.

Neerav Modi Modi wrote to CBI, said - If return to India mob lynching happen | नीरव मोदी ने सीबीआई को लिखा ईमेल, कहा- भारत लौटेंगे तो मार डालेगी भीड़

नीरव मोदी ने सीबीआई को लिखा ईमेल, कहा- भारत लौटेंगे तो मार डालेगी भीड़

नई दिल्ली, 1 दिसंबर: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने सीबीआई को भेजे गए ईमेल में भारत लौटने पर मॉब लिंचिंग का अंदेशा जताया है. यही नहीं, इसमें उसने सीबीआई टॉर्चर का शिकार होकर खुदकुशी करने वाले अधिकारी डी. जी. बंसल का भी हवाला दिया है.

नीरव मोदी के वकील वी. अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग रोधक अधिनियम (पीएमएलए) कोर्ट में नीरव मोदी को भगोड़ा साबित करने के लिए कार्यवाही चली थी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मांग की थी कि संदेहास्पद परिस्थितियों में भारत छोड़ने की वजह से नीरव मोदी को भगोड़ा घोषित किया जाए. अग्रवाल ने बताया कि नीरव की तरफ से कोर्ट में तर्क रखा गया कि उसने वैध पासपोर्ट और वीजा पर भारत छोड़ा था.

नीरव के ईमेल की जानकारी देते हुए वकील ने बताया कि उसने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. साथ ही उसके पुतले जलाए जाने और भारत में मॉब लिंचिंग की घटनाओं का जिक्र किया है. उसे बिना वजह बैंक फ्रॉड का पोस्टर ब्वॉय बना दिया गया.

सीबीआई रिश्वतकांड विवाद में भी नीरव मोदी का नाम उछला था. पिछले दिनों सीबीआई के डीआईजी मनीष कुमार सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में अपने तबादले के फैसले को चुनौती दी थी. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि नीरव मोदी और सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच को बेपटरी करने के लिए उनका तबादला किया गया.

English summary :
Nirav Modi, accused in the Punjab National Bank (PNB) scam, has expressed the chances mob lynching on his return to India in an email sent to CBI.


Web Title: Neerav Modi Modi wrote to CBI, said - If return to India mob lynching happen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे