कांग्रेस और संप्रग के बाहर की पार्टियों को मिलाकर विपक्ष को एकजुट करने की जरूरत : मलिक

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:11 IST2021-12-04T18:11:32+5:302021-12-04T18:11:32+5:30

Need to unite opposition by joining Congress and parties outside UPA: Malik | कांग्रेस और संप्रग के बाहर की पार्टियों को मिलाकर विपक्ष को एकजुट करने की जरूरत : मलिक

कांग्रेस और संप्रग के बाहर की पार्टियों को मिलाकर विपक्ष को एकजुट करने की जरूरत : मलिक

नागपुर, चार दिसंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के बिना कोई संयुक्त विपक्ष नहीं हो सकता, लेकिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के बाहर की पार्टियों को भी ऐसे गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए।

इस सप्ताह मुंबई में अपने दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा था कि “अब कोई संप्रग नहीं है।” बनर्जी ने इसके अलावा कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा किया था। मलिक ने यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता नहीं हो सकती।

मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही विपक्ष के लगभग 150 लोकसभा सदस्य हैं, जो संप्रग के सदस्य नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हमें विपक्ष को साथ लाना है। शरद पवार इस पर काम करने के लिए तैयार हैं।”

भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का कौन नेतृत्व करेगा इस सवाल पर मलिक ने कहा कि पवार ने साफ-साफ कहा था कि सामूहिक नेतृत्व होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to unite opposition by joining Congress and parties outside UPA: Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे