प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर निखारने, मंच मुहैया कराने की जरूरत : आनंद कुमार

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:11 IST2021-12-22T20:11:13+5:302021-12-22T20:11:13+5:30

Need to provide platform, to nurture talent at higher level: Anand Kumar | प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर निखारने, मंच मुहैया कराने की जरूरत : आनंद कुमार

प्रतिभाओं को उच्च स्तर पर निखारने, मंच मुहैया कराने की जरूरत : आनंद कुमार

अगरतला, 22 दिसंबर गणित के शिक्षक आनंद कुमार ने बुधवार को कहा कि युवाओं को वैश्विक मानकों के हिसाब से तैयार करने के लिए गणित के पठन-पाठन को एक राष्ट्रव्यापी मुहिम बनाने की जरूरत है ताकि वे सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें।

त्रिपुरा में ‘रामानुजन अमृत भारत गणित यात्रा’ में ‘सुपर 30’ के संस्थापक कुमार ने कहा कि देश में विशेष रूप से गणित के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें उच्च स्तर पर निखारने और उत्कृष्टता के लिए एक मंच मुहैया कराने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए सरकार को प्रतिभाशाली शिक्षकों की पहचान करके, उन्हें सम्मानित करके और गणित क्लब बनाने के लिए प्रोत्साहित करके जिला और ब्लॉक स्तर पर इसके लिए मुहिम शुरू करने की आवश्यकता है। शिक्षकों को प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करनी चाहिए और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गणितीय ओलंपियाड के लिए तैयार करना चाहिए, जो कि गणितीय प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच होता है और आगे जाकर वहां से नोबेल और कई पुरस्कारों के विजेता बनते हैं।’’

कुमार ने कहा कि गणित में छात्रों का विकास स्कूल स्तर पर कक्षा छह से तुरंत शुरू करने की जरूरत है। गणित शिक्षक ने मंगलवार को अगरतला में मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to provide platform, to nurture talent at higher level: Anand Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे