18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दिल्ली में करीब आधे टीकाकरण केंद्र शुक्रवार से बंद हो सकते हैं: आतिशी

By भाषा | Updated: May 20, 2021 19:18 IST2021-05-20T19:18:37+5:302021-05-20T19:18:37+5:30

Nearly half of vaccination centers in Delhi aged 18 and over may be closed from Friday: Atishi | 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दिल्ली में करीब आधे टीकाकरण केंद्र शुक्रवार से बंद हो सकते हैं: आतिशी

18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दिल्ली में करीब आधे टीकाकरण केंद्र शुक्रवार से बंद हो सकते हैं: आतिशी

नयी दिल्ली, 20 मई आम आदमी पार्टी (आप) की नेता एवं विधायक आतिशी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के करीब आधे टीकाकरण केंद्र शुक्रवार से बंद हो सकते हैं, क्योंकि शहर के पास कोविशील्ड टीके की खुराक का आधे दिन से भी कम समय का भंडार बचा है।

आतिशी ने बताया कि शहर के लोगों को कोवैक्सीन लगा रहे टीकाकरण केंद्र करीब एक सप्ताह से बंद हैं।

आतिशी ने टीकाकरण संबंधी बुलेटिन जारी करते हुए कहा, ‘‘हमारे पास 18-44 आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड की आधे दिन से भी कम समय की खुराक बची हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 99 स्कूलों में 368 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। टीके की कमी के कारण कल से इनमें से करीब 150 केंद्र बंद करने पड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के पास 45 साल से अधिक आयु वर्ग, स्वास्थ्यसेवा कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए कोवैक्सीन की दो दिन की और कोविशील्ड की नौ दिन की खुराक बची हैं।

आप विधायक ने कहा कि उनकी सरकार को बृहस्पतिवार शाम तक कोविशील्ड की 50,000 खुराक मिलेंगी।

दिल्ली में बुधवार को 68,000 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। यह संख्या अपेक्षाकृत कम है, क्योंकि बुधवार और शुक्रवार को बच्चों का नियमित टीकाकरण होता है और कई कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly half of vaccination centers in Delhi aged 18 and over may be closed from Friday: Atishi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे