कार से करीब साढे़ चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद

By भाषा | Updated: May 23, 2021 18:10 IST2021-05-23T18:10:36+5:302021-05-23T18:10:36+5:30

Nearly four and a half million rupees cash recovered from car | कार से करीब साढे़ चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद

कार से करीब साढे़ चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद

जयपुर, 23 मई राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बीछीवाडा थाना क्षेत्र में दिल्ली से गुजरात जा रही एक कार से करीब साढे़ चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।

थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान से रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एक कार से चार करोड़ 49 लाख, 99 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि कार सवार रणजीत और नितिन से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 के तहत कार और नकदी को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearly four and a half million rupees cash recovered from car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे