कार से करीब साढे़ चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद
By भाषा | Updated: May 23, 2021 18:10 IST2021-05-23T18:10:36+5:302021-05-23T18:10:36+5:30

कार से करीब साढे़ चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद
जयपुर, 23 मई राजस्थान में डूंगरपुर जिले के बीछीवाडा थाना क्षेत्र में दिल्ली से गुजरात जा रही एक कार से करीब साढे़ चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई है।
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान से रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार को दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एक कार से चार करोड़ 49 लाख, 99 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि कार सवार रणजीत और नितिन से पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 के तहत कार और नकदी को जब्त कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए दोनों लोगों को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।