दिल्ली में कोविड रोधी टीके की करीब 79 लाख खुराक दी गईं: बुलेटिन
By भाषा | Updated: July 2, 2021 01:17 IST2021-07-02T01:17:08+5:302021-07-02T01:17:08+5:30

दिल्ली में कोविड रोधी टीके की करीब 79 लाख खुराक दी गईं: बुलेटिन
नयी दिल्ली, एक जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड रोधी टीके की कुल 78,93,609 खुराक दी जा चुकी हैं।
दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी टीकाकरण बुलेटिन से यह जानकारी दी।
बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार को करीब 1,46,000 लोगों को टीका खुराक दी गई। इनमें से 1,21,810 को पहली खुराक तथा 24,415 को दूसरी खुराक दी गई।
इसमें कहा गया कि बुधवार को जिन लोगों को टीके की खुराक दी गई, उनमें से 36,630 लोग 45-60 आयु वर्ग के थे जबकि 1,09,277 लोग 18-44 आयु समूह के थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।