पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार रविश कुमार, श्रीनिवासन जैन, और मनस प्रताप सिंह को रामनाथ गोयनका पुरस्कार दिया गया है। यह तीनों ही पत्रकार जाने माने मीडिया हाउस एनडीटीवी के हैं। बता दें कि इससे पहले साल 2015 में एनडीटीवी के 7 पत्रकारों को पत्रकारिता जगत के मशहूर सम्मान 'रामनाथ गोयनका अवार्ड' से सम्मानित किया गया था। इस साल ब्रॉडकास्ट जर्नालिज्म फील्ड से कुल 10 लोंगो को जबकि प्रिंट मीडिया के 15 पत्रकारों को रामनाथ गोयनका अवॉर्ड दिया गया है।
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग के लिए इन्हें मिला अवॉर्ड-
1) मौमिता सेन, इंडिया टुडे (रिपोर्टिंग के लिए जम्मू और कश्मीर और पूर्वोत्तर से रिपोर्टिंग)2) रविश कुमार, एनडीटीवी इंडिया (हिंदी) 3) दिनेश अकुला, टीवी 5न्यूज (क्षेत्रीय भाषाएँ) 4) पर्यावरण रिपोर्टिंग में इस बार किसी भी पत्रकार को अवॉर्ड नहीं मिला है।5) मनोग्य लोइवाल, टीवी आज (भारत की अंदरूनी चीजों को उजागर करने के लिए) 6) हर्षदा सावंत, सीएनबीसी आवाज (व्यापार और आर्थिक पत्रकारिता)7) आशीष सिंह, न्यूजएक्स (राजनीतिक रिपोर्टिंग)8) बिपाशा मुखर्जी, टीवी टुडे (खेल पत्रकारिता)9) आशीष सिन्हा, इंडिया न्यूज (ऑन द स्पॉट रिपोर्टिंग)10) श्रीनिवासन जैन, एनडीटीवी 24 ×7 (इंवेस्टिंगेशन जर्नलिज्म और रिपोर्टिंग)
क्या है रामनाथ गोयनका अवॉर्डगौरतलब है कि इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के संस्थापक रामनाथ गोयनका की याद में 'रामनाथ गोयनका पत्रकारिता सम्मान' दिया जाता है। यह सम्मान प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया से लेकर अन्य कई श्रेणियों में दिया जाता है। रामनाथ गोयनका सम्मान पत्रकारिता के सर्वोच्च सम्मानों में से एक माना जाता है। साल 2005 में रामनाथ फांउडेशन ने इस खास अवार्ड की शुरुआत की थी।