नगालैंड की विधासनभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये एनडीपीपी उम्मीदवार एकमात्र प्रत्याशी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:36 IST2021-10-08T21:36:04+5:302021-10-08T21:36:04+5:30

NDPP candidate is the only candidate for the by-election to the Nagaland assembly seat. | नगालैंड की विधासनभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये एनडीपीपी उम्मीदवार एकमात्र प्रत्याशी

नगालैंड की विधासनभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये एनडीपीपी उम्मीदवार एकमात्र प्रत्याशी

कोहिमा, आठ अक्टूबर नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार एस के यिमचुंगर 30 अक्टूबर को शामटोर-चेसोर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र प्रत्याशी हैं।

शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी।

यिमचुंगर नगालैंड में सत्तारूढ़ गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) के सर्वसम्मति से चुने गए उम्मीदवार हैं।

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने शामटोर-चेसोर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी बी हेनोक बुकेम के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अधिकारी ने कहा कि अगर यिमचुंगर के दस्तावेज 11 अक्टूबर को जांच के दौरान वैध पाए जाते हैं, तो उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। त्यूनसांग जिले में आने वाली यह सीट मौजूदा विधायक तोषी वुंगतुंग के निधन के बाद खाली हुई थी, जिन्होंने एक जुलाई को कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के चलते दम तोड़ दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDPP candidate is the only candidate for the by-election to the Nagaland assembly seat.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे