एनडीएमसी ने दिल्ली में पहले 'डॉग पार्क' की शुरुआत की
By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:30 IST2021-10-30T22:30:46+5:302021-10-30T22:30:46+5:30

एनडीएमसी ने दिल्ली में पहले 'डॉग पार्क' की शुरुआत की
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने शनिवार को राजेंद्र नगर में दिल्ली के पहले 'डॉग पार्क' (स्वान पार्क) की शुरुआत की जहां लोग अपने पालतू जानवरों को टहलाने ला सकते हैं। एनडीएमसी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
इस पार्क का उद्घाटन महापौर राजा इकबाल सिंह ने किया। इस मौके पर सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के चलते पालतू कुत्तों और उनके मालिकों को काफी समय तक घरों में बंद रहना पड़ा था। उन्होंने कहा कि पार्क में हरियाली के साथ ही झूले भी उपलब्ध हैं।
महापौर ने एक बयान में कहा कि दिल्ली का पहला 'डॉग पार्क' पालूत जानवरों को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।