शिकायत के बाद एनडीएमसी ने मोबाइल टावर लगाने पर रोक लगायी

By भाषा | Published: September 20, 2021 07:54 PM2021-09-20T19:54:49+5:302021-09-20T19:54:49+5:30

NDMC bans installation of mobile towers after complaint | शिकायत के बाद एनडीएमसी ने मोबाइल टावर लगाने पर रोक लगायी

शिकायत के बाद एनडीएमसी ने मोबाइल टावर लगाने पर रोक लगायी

नयी दिल्ली, 20 सितंबर उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने सोमवार को अपने क्षेत्रों में नए ‘सेलुलर ऑन व्हील्स मोबाइल टावरों’ की स्थापना पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया और पहले से ही चिह्नित स्थलों की समीक्षा करने का निर्देश जारी किया। लोगों ने शिकायत की थी कि उनमें से कई स्थान कॉलोनियों के अंदर या छोटे पार्कों में है।

उत्तर दिल्ली नगर निगम के केशवपुरम जोन के अध्यक्ष और सदन के पूर्व नेता योगेश वर्मा ने कहा कि यहां मदर डेयरी के पास टावर लगाने का काम सोमवार को होना था, लेकिन इसे रोक दिया गया है ।

उन्होंने कहा कि उत्तर दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने एक आदेश जारी किया है जिसके तहत चिह्नित स्थानों का निरीक्षण किया जायेगा और उचित परामर्श के बाद ही ‘सेलुलर ऑन व्हील टावर’ लगाया जायेगा ।

वर्मा ने कहा कि इसलिये आज जारी निर्देशों के अनुसार ‘सेलुलर ऑन व्हील टावर’ लगाये जाने की प्रक्रिया रोक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDMC bans installation of mobile towers after complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे