मोहन भागवत की पुस्तक का उर्दू संस्करण जारी करेगी एनसीपीयूएल
By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:52 IST2021-03-30T18:52:46+5:302021-03-30T18:52:46+5:30

मोहन भागवत की पुस्तक का उर्दू संस्करण जारी करेगी एनसीपीयूएल
नयी दिल्ली, 30 मार्च राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् (एनसीपीयूएल) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की पुस्तक 'भविष्य का भारत' का उर्दू संस्करण पांच अप्रैल को जारी करेगी। यह जानकारी एनसीपीयूएल के निदेशक अकील अहमद ने मंगलवार को दी।
एनसीपीयूएल शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय है।
पुस्तक का शीर्षक ‘मुस्तकबिल का भारत’ होगा और इसका अनुवाद स्वयं अहमद ने किया है। इस पुस्तक का विमोचन आरएसएस के संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक’ उपस्थित रहेंगे।
अहमद ने कहा कि एनसीपीयूएल ने पुस्तक प्रकाशित की है और यह इसके केंद्रों और संबद्ध संस्थानों में उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि 'भविष्य का भारत' यहां विज्ञान भवन में भागवत के तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला पर आधारित है।
व्याख्यान श्रृंखला आरएसएस द्वारा विभिन्न समकालीन मुद्दों पर उसके विचारों को स्पष्ट करने और उल्लेखित करने के लिए आयोजित की गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।