एनसीपीसीआर ने महाराष्ट्र में 10 शिशुओं की मौत के मामले में भंडारा के जिलाधिकारी को तलब किया

By भाषा | Updated: January 13, 2021 17:16 IST2021-01-13T17:16:58+5:302021-01-13T17:16:58+5:30

NCPCR summoned Bhandara DM in case of death of 10 infants in Maharashtra | एनसीपीसीआर ने महाराष्ट्र में 10 शिशुओं की मौत के मामले में भंडारा के जिलाधिकारी को तलब किया

एनसीपीसीआर ने महाराष्ट्र में 10 शिशुओं की मौत के मामले में भंडारा के जिलाधिकारी को तलब किया

नयी दिल्ली, 13 जनवरी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने महाराष्ट्र में भंडारा जिले के एक अस्पताल में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत की घटना को लेकर कार्रवाई रिपोर्ट नहीं देने पर वहां के जिलाधिकारी को तलब किया किया है।

इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए एनसीपीसीआर ने नौ जनवरी को जिलाधिकारी से कहा था कि वह 48 घंटे के भीतर इस मामले में रिपोर्ट दें।

बहरहाल, आयोग का कहना है कि निर्धारित समय के भीतर कोई रिपोर्ट नहीं मिली।

एनसीपीसीआर ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा है, ‘‘आयोग के समक्ष आप 18 जनवरी को अपराह्न साढे़ तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबंधित दस्तावेजों के साथ उपस्थित हों और यह स्पष्ट करें कि कार्रवाई रिपोर्ट प्रदान करने में विलंब क्यों हुआ।’’

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में गत शुक्रवार देर रात विशेष नवजात देखरेख इकाई में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR summoned Bhandara DM in case of death of 10 infants in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे