एनसीपीसीआर ने बस्तर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में ‘बच्चों के इस्तेमाल’ पर जांच का निर्देश दिया

By भाषा | Published: May 17, 2021 03:09 PM2021-05-17T15:09:11+5:302021-05-17T15:09:11+5:30

NCPCR directs inquiry into 'use of children' in anti-government protests in Bastar | एनसीपीसीआर ने बस्तर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में ‘बच्चों के इस्तेमाल’ पर जांच का निर्देश दिया

एनसीपीसीआर ने बस्तर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में ‘बच्चों के इस्तेमाल’ पर जांच का निर्देश दिया

नयी दिल्ली, 17 मई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में आदिवासी बच्चों का कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने पर चिंता प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से इस मामले की जांच कराने तथा इससे जुड़ी कार्रवाई रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने एक ट्विटर यूजर की ऑनलाइन शिकायत के आधार पर बस्तर के जिला अधिकारी को नोटिस जारी किया।

कानूनगो ने इस नोटिस में कहा, ‘‘प्रदर्शनों में बच्चों का इस्तेमाल किए जाने से संबंधित तथ्यों को सत्यापित करने और बच्चों का इस्तेमाल करने वालों की शिनाख्त के लिए जांच जरूरी है। एक सप्ताह के भीतर आयोग के समक्ष कार्रवाई रिपोर्ट सौंपी जाए।’’

गौरतलब है कि अभिषेक रंजन नामक ट्विटर यूजर ने एक खबर का हवाला देते हुए आयोग से आग्रह किया था कि सरकारी विरोधी प्रदर्शनों में आदिवासी बच्चों का इस्तेमाल किए जाने को लेकर कार्रवाई की जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR directs inquiry into 'use of children' in anti-government protests in Bastar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे