एनसीपीसीआर ने ‘बॉम्बे बेगम्स’ के निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा

By भाषा | Updated: May 26, 2021 20:38 IST2021-05-26T20:38:24+5:302021-05-26T20:38:24+5:30

NCPCR asks to register FIR against the makers of 'Bombay Begams' | एनसीपीसीआर ने ‘बॉम्बे बेगम्स’ के निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा

एनसीपीसीआर ने ‘बॉम्बे बेगम्स’ के निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा

नयी दिल्ली, 26 मई राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखकर कहा है कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ के निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए क्योंकि इसमें बच्चों को गलत ढंग से दिखाया गया था।

आयोग ने इस मामले में पुलिस से से तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट भी तलब की है।

अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर गत आठ मार्च को रिलीज हुई थी।

महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) मनु कुमार श्रीवास्तव को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि मुंबई पुलिस ने आयोग को सूचित किया था कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उसे उच्च स्तर से अनुमति की जरूरत होगी।

आयोग ने कहा, ‘‘जब पुलिस तय प्रक्रियाओं का अनुसरण नहीं कर रही है तो आपसे आग्रह किया जाता है कि इस मामले पर संज्ञान लें और यह सुनिश्चित करें कि आगे से बाल अधिकारों और कानून का इस तरह से उल्लंघन नहीं हो।’’

मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले को लिखे एक अन्य पत्र में एनसीपीसीआर ने कहा कि वह 28 मई को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोग के समक्ष अनुपालना या कार्रवाई रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों।’’

गत मार्च महीने में इस वेब सीरीज के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद एनसीपीसीआर ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए नेटफ्लिक्स से इसकी 'स्ट्रीमिंग' बंद करने का आदेश दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR asks to register FIR against the makers of 'Bombay Begams'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे