लाइव न्यूज़ :

मुंडे के खिलाफ मामले में जांच के निष्कर्ष का इंतजार करेगी राकांपा : पवार

By भाषा | Updated: January 15, 2021 17:21 IST

Open in App

मुंबई, 15 जनवरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे पार्टी नेता व कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ पार्टी कोई भी कार्रवाई पुलिस जांच का निष्कर्ष सामने आने के बाद ही करेगी।

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री पर मुंबई की एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। हालांकि, मुंडे ने आरोप से इंकार करते हुए इसे उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास बताया है।

पवार ने पत्रकारों से कहा कि राकांपा चाहती है कि मुंडे के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए गठित पुलिस टीम में एसीपी रैंक की एक महिला अधिकारी भी शामिल हों।

इस मुद्दे पर बृहस्पतिवार की रात हुई राकांपा नेताओं की बैठक के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने आज यह बयान दिया है। बैठक में तय किया गया कि मुंडे अपने पद पर बने रहेंगे और मामले की पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही उसके आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा।

पवार ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मुंडे पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं।

बृहस्पतिवार को भाजपा नेता कृष्ण हेगड़े और मनसे नेता मनीष धुरी ने आरोप लगाया कि मुंडे पर आरोप लगाने वाली महिला ने उन दोनों को भी प्रताड़ित करने का प्रयास किया है।

पवार ने शुक्रवार को कहा कि जब उन्होंने मुंडे के खिलाफ लगे आरोपों को गंभीर बताया था, उस वक्त तक हेगड़े और धुरी के दावे सार्वजनिक नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि जब हमें इनके बारे में पता चला, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मामले की विस्तृत जांच की आवश्यकता है।

पवार ने कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि पुलिस ऐसा करेगी।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी पुलिस की जांच में हस्तक्षेप नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सिर्फ एक ही सलाह है कि मामले की जांच करने वालों में कम से कम एसीपी रैंक की एक महिला अधिकारी को शामिल किया जाए। उन्हें शिकायत से जुड़ी सूचनाएं एकत्र करने के लिए तथ्यों को सामने रखना चाहिए। उन्हें शीघ्र जांच पूरी करनी चाहिए।’’

पवार ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मुंबई पुलिस जांच पूरा कर सच्चाई सामने लाएगी।

मुंडे के मामले को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा राकांपा पर निशाना साधने के संबंध में पवार ने कहा कि आलोचना करना विपक्ष का अधिकार है। उन्होंने कहा कि राकांपा की जिम्मेदारी है कि वह मामले के सभी तथ्यों का पता लगाए और उसके आधार पर उचित फैसला ले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: 80 गेंद में शतक, 8 चौके और 6 छक्के, भारत के खिलाफ 7वां शतक

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित