अजित पवार का दावा, शिवसेना में बगावत के बारे में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को चेताया था

By शिवेंद्र राय | Published: February 4, 2023 12:50 PM2023-02-04T12:50:25+5:302023-02-04T17:26:41+5:30

एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे से बगावत कर अपना अलग गुट बना लिया था। उन्होंने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरा कर भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना ली थी।

NCP Warned Uddhav Thackeray About Rebellion Says Ajit Pawar Maharashtra Politics | अजित पवार का दावा, शिवसेना में बगावत के बारे में शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को चेताया था

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार

Highlightsशिंदे की बगावत के बारे में उद्धव को चेताया था- अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार को शिवसेना में होने वाली बगावत के बारे में अंदेशा था - अजित पवारशरद पवार के बताने के बावजूद उद्धव नहीं माने - अजित पवार

मुंबई: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में हुई बगावत और पार्टी के दो धड़ों में टूटने के बारे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एक बड़ा बयान दिया है। अजित पवार ने कहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को शिवसेना में होने वाली बगावत के बारे में अंदेशा था और उन्होंने उद्धव ठाकरे को इस बारे में चेतावनी भी दी थी।

अजित पवार ने ये भी कहा कि शरद पवार के बताने के बावजूद उद्धव नहीं माने और उन्हें अपने विधायकों की वफादारी पर पूरा भरोसा था। अजित पवार ने ये सारी बातें लोकमत को दिए गए एक साक्षात्कार के दौरान कहीं।

बता दें कि बीते साल जून महीने में शिवसेना के दिग्गज नेता और उद्धव ठाकरे के खास लोगों में गिने जाने वाले एकनाथ शिंदे ने बगावत कर के पार्टी तोड़ दी थी। शिवसेना के 55 में से 40 विधायक शिंदे के साथ आ गए और उन्होंने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरा कर भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना ली।

अब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस उपमुख्यमंत्री हैं। अजित पवार ने ये भी कहा कि शिवसेना में बगावत से छह महीने पहले ही एनसीपी के नेताओं में चर्चाएं शुरू हो गईं थी। लेकिन जब इस बारे में शिवसेना प्रमुख से बात की गई तब उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया था और का था कि वह इसे सुलझा लेंगे।

बगावत के बाद सरकार बनाने वाले एकनाथ शिंदे ने खुद को शिवसेना का मुखिया बताते हुए पार्टी पर अधिकार का दावा भी किया है। महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष की महत्वपूर्ण सुनवाई फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के समक्ष भी चल रही है। शिवसेना के 16 उम्मीदवारों पर अपात्रता की कार्रवाई समेत राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में 16 फरवरी को आगामी सुनवाई होनी है।

Web Title: NCP Warned Uddhav Thackeray About Rebellion Says Ajit Pawar Maharashtra Politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे