बंगाल चुनाव के नतीजों का हवाला दे राकांपा ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:07 IST2021-05-02T20:07:38+5:302021-05-02T20:07:38+5:30

NCP seeks resignation from Home Minister Amit Shah citing Bengal election results | बंगाल चुनाव के नतीजों का हवाला दे राकांपा ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा

बंगाल चुनाव के नतीजों का हवाला दे राकांपा ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा

मुंबई, दो मई जनादेश को लोकतंत्र में जनमत संग्रह बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल चुनावों के लिये प्रचार के दौरान दिए गए उनके कथित बयान की याद दिलाई।

राकांपा के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया, “पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान ममता दीदी ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा था। उन्होंने (शाह ने) कहा था कि मैं सिर्फ लोगों के कहने पर इस्तीफा दूंगा। लोकतंत्र में चुनाव एक जनमत संग्रह है और आज यह उनके खिलाफ है। तो आप कब इस्तीफा दे रहे हैं श्रीमान अमित शाह?”

नतीजों और रुझानों के मुताबिक ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस बंगाल में 292 सीटों में से 202 पर आगे है जबकि जीत के लिये जरूरी आंकड़ा 147 का है, वहीं भाजपा के खाते में 81 सीटें जाती दिख रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP seeks resignation from Home Minister Amit Shah citing Bengal election results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे