सुप्रीम कोर्ट में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की मांग, आज ही हो फ्लोर टेस्ट, हारने के लिए तैयार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 11:52 IST2019-11-25T11:45:21+5:302019-11-25T11:52:24+5:30
सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के पत्र सौंपे, साथ ही अजित पवार के समर्थन वाला पत्र पेश किया।

सुप्रीम कोर्ट में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना की मांग, आज ही हो फ्लोर टेस्ट, हारने के लिए तैयार
महाराष्ट्र संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनावाई जारी है। महाराष्ट्र मामले में तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना ने कोर्ट से महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की मांग हो। एनसीपी और कांग्रेस की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने कोर्ट से कहा कि जब दोनों पक्ष फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है तो देरी क्यों?
समाचार एजेंसी के मुताबिक मैं फ्लोर टेस्ट हारने को तैयार हूं लेकिन यह आज ही होना चाहिए। वहीं, शिवसेना की ओर से पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि ऐसी क्या राष्ट्रीय विपदा आ गयी थी कि सुबह 5 बजे राष्ट्रपति शासन हटा और 8 बजे मुख्यमंत्री की शपथ भी दिलवा दी गई?
A Singhvi for NCP-Congress: I'm happy to lose floor test today, but they (BJP alliance) don’t want floor test.
— ANI (@ANI) November 25, 2019
He placed on record, affidavits signed by 154 MLAs showing their support, SC refused to accept it saying it can't now expand scope of petition.He withdrew the affidavits https://t.co/jY2W2nInKa
वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी ने राज्यपाल कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
इससे पहले सोमवार सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी, राकांपा और कांग्रेस के नेता राज्य में सरकार गठन के लिए अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के पास सदन में बहुमत साबित करने के लिए अपने सभी विधायकों के हस्ताक्षर हैं जिसे वे उच्चतम न्यायालय में सौपेंगे।