10 दिन में दूसरी बार शरद पवार से मिले प्रशांत किशोर, एनसीपी प्रमुख के घर कल होगी विपक्षी दलों की बैठक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 21, 2021 20:10 IST2021-06-21T18:48:52+5:302021-06-21T20:10:15+5:30

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की थी। दोनों के बीच बातचीत करीब तीन घंटे चली।

ncp chief sharad pawar meeting prashant kishor second time in 10 days opposition parties' meeting tomorrow | 10 दिन में दूसरी बार शरद पवार से मिले प्रशांत किशोर, एनसीपी प्रमुख के घर कल होगी विपक्षी दलों की बैठक

बैठक में राकांपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और राजद के नेता शामिल होंगे। 

Highlightsकिशोर ने 2019 में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी।ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि कई नेता किशोर के संपर्क में हैं।

नई दिल्लीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से 10 दिन के अंदर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर दो बार मिल चुके हैं। 

राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि कल से देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम शरद पवार करेंगे। अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं की अहम बैठक कल नई दिल्ली में शरद पवार की अध्यक्षता में होगी। बैठक में राकांपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और राजद के नेता शामिल होंगे। 

नवाब मलिक ने कहा कि इस बैठक में (अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ) आगामी लोकसभा सत्र पर चर्चा की जाएगी। देश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की जाएगी। फारूक अब्दुल्ला, यशवंत सिन्हा, पवन वर्मा, संजय सिंह, डी राजा, जस्टिस एपी सिंह, जावेद अख्तर, केटीएस तुलसी और करण थापर सहित कई प्रमुख राजनीतिक नेता और प्रतिष्ठित व्यक्ति कल की बैठक में भाग लेंगे। 

तृणमूल कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

11 जून को प्रशांत किशोर और शरद पवार के बीच करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली थी। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। भाजपा का मुकाबला करने के लिए तीसरा मोर्चा के गठन की संभावना के बारे में अटकलों के जोर पकड़ने के बीच इस महीने इन दोनों की यह दूसरी मुलाकात है।

सूत्रों ने बताया कि किशोर और पवार के बीच राकांपा प्रमुख के आवास पर बंद कमरे में बातचीत हुई तथा यह करीब डेढ़ घंटे चली। पवार के आवास पर राकांपा की आम सभा की प्रस्तावित बैठक से एक दिन पहले यह मुलाकात हुई। किशोर ने हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

संजय सिंह के भी पवार से मुलाकात करने की उम्मीद

वह 11 जून को भी पवार से मिले थे, जिसके बाद भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने की चर्चा को तूल मिला है। सूत्रों के मुताबिक पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं अब तृणमूल कांग्रेस नेता यशवंत सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के भी मंगलवार को पवार से मुलाकात करने की उम्मीद है।

द्रमुक की चुनावी रणनीति तैयार की थी

किशोर, 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार अभियान का हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्होंने कई अन्य गैर-राजग दलों के लिए चुनाव रणनीतिकार के तौर पर काम किया। उन्होंने इस साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक की चुनावी रणनीति तैयार की थी।

वह 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जद(यू) और राजद गठबंधन के लिए भी चुनाव रणनीतिकार रहे थे। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में क्रमश: द्रमुक और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद पवार के साथ किशोर की यह पहली मुलाकात है। किशोर ने विधानसभा चुनावों में इन पार्टियों की चुनावी रणनीति बनाने में मदद की थी। विधानसभा चुनावों के बाद किशोर ने कहा था कि अब वह ‘‘इस क्षेत्र’’ को छोड़ रहे हैं।

Web Title: ncp chief sharad pawar meeting prashant kishor second time in 10 days opposition parties' meeting tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे