यशवंत सिन्हा बोले- शरद पवार के घर बैठक राष्ट्र मंच की, कांग्रेस विरोध का कोई इरादा नहीं

By शीलेष शर्मा | Updated: June 22, 2021 13:28 IST2021-06-22T13:27:03+5:302021-06-22T13:28:21+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से यहां मुलाकात की और वह देश में मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को कई पार्टियों के नेताओं तथा जानी-मानी हस्तियों की एक बैठक की मेजबानी करेंगे।

ncp chief sharad pawar meet prashant kishor Yashwant Sinha Rashtra Manch house no intention Congress | यशवंत सिन्हा बोले- शरद पवार के घर बैठक राष्ट्र मंच की, कांग्रेस विरोध का कोई इरादा नहीं

प्रशांत किशोर और यशवंत सिन्हा की भूमिका को इसी रोशनी में देखा जा रहा है। 

Highlightsकिशोर ने हाल ही में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 11 जून को पवार सेमुंबई में दोपहर के भोजन पर मिले थे।संजय झा, पवन वर्मा और सुधींद्र कुलकर्णी भी बैठक में मौजूद रहेंगे।

नई दिल्लीः शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाक़ात की रोशनी में भाजपा के खिलाफ विपक्ष को लामबंद करने के लिये शरद पवार के आवास पर कल होने वाली बैठक में कांग्रेस विरोधी एजेंडा नहीं है तथा न ही यह बैठक शरद पवार द्वारा बुलाई गयी है। यह खुलासा टीएमसी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने बातचीत के दौरान किया। 

सिन्हा ने खुलासा किया बैठक का आयोजन राष्ट्रीय मंच द्वारा किया जा रहा है जिसमें पवार की उतनी ही भूमिका है जितनी अन्य नेताओं की। बैठक के एजेंडे पर रोशनी डालते हुये उन्होंने साफ़ किया कि बैठक का कोई उद्देश्य कांग्रेस का विरोध करना नहीं है।

लेकिन आगामी चुनाव में भाजपा को समूचा विपक्ष जिसमें कांग्रेस भी शामिल है एक साझा रणनीति बनाकर कैसे पराजित कर सकती है, पर विचार होगा साथ ही विपक्ष को लामबंद करने की कोशिश होगी। इस कोशिश को अंजाम देने के लिये रणनीति बनाने का भी प्रयास होगा। उन्होंने साफ़ किया कि बैठक में हिस्सा लेने के लिये सूचना भी माज़िद मैनन जैसे नेताओं की तरफ से भेजी गयी है।

लेकिन सूत्र बताते हैं कि बिना पवार की सहमति के माज़िद मैनन की यह पहल संभव नहीं है। जानकारों का मानना है कि पवार मेनन को आगे कर परदे के पीछे से राजनैतिक पासे फैंक रहे हैं जिसे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पूरा समर्थन मिल रहा है। प्रशांत किशोर और यशवंत सिन्हा की भूमिका को इसी रोशनी में देखा जा रहा है। 

Web Title: ncp chief sharad pawar meet prashant kishor Yashwant Sinha Rashtra Manch house no intention Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे