एनसीपी मुखिया शरद पवार ने पीएम मोदी को सौंपी चिट्ठी, लिखा- पूरे महाराष्ट्र के किसानों पर बरपा है बारिश का कहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2019 13:56 IST2019-11-20T13:56:06+5:302019-11-20T13:56:06+5:30

एनसीपी प्रमुख शरद पवार किसानों की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। अपनी चिट्ठी में उनका कहना है कि अतिवृष्टि के कारण संतरे को बहुत नुकसान हुआ है।

NCP chief Sharad Pawar in a letter to PM Modi says damage because of excessive rains extends to rest of maharashtra | एनसीपी मुखिया शरद पवार ने पीएम मोदी को सौंपी चिट्ठी, लिखा- पूरे महाराष्ट्र के किसानों पर बरपा है बारिश का कहर

एनसीपी मुखिया शरद पवार ने पीएम मोदी को सौंपी चिट्ठी, लिखा- पूरे महाराष्ट्र के किसानों पर बरपा है बारिश का कहर

Highlightsपवार ने पीएम मोदी को लिखा, 'महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने की वजह से आपका दखल बहुत जरूरी है।'पवार ने लिखा, 'मैंने दो जिलों में फसलों के नुकसान का डेटा जुटाया है लेकिन भारी बारिश से नुकसान का असर पूरे महाराष्ट्र के किसानों पर हुआ है।

एनसीपी मुखिया शरद पवार ने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान शरद पवार ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी सौंपी जिसमें किसानों की समस्या पर ध्यान आकृष्ट किया गया है। महाराष्ट्र सियासी घमासान के बीच इस मुलाकात कई राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार किसानों की स्थिति को लेकर काफी चिंतित हैं। अपनी चिट्ठी में उनका कहना है कि अतिवृष्टि के कारण संतरे को बहुत नुकसान हुआ है। संतरा किसानों से उन्होंने निजी तौर पर चर्चा भी की है। 60 से 70 फीसदी तक किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। महाराष्ट्र में किसानों की हालत दयनीय है और जो बची हुई फसल है उनमें भी घुन लगने की आशंका है। किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है और यह अभूतपूर्व हानि है।

पवार ने पीएम मोदी को लिखा, 'महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने की वजह से आपका दखल बहुत जरूरी है। अगर आप किसानों को फौरन राहत पहुंचाने के लिए कोई कदम उठाएंगे तो आपका बहुत आभारी रहूंगा।'

पवार ने लिखा, 'मैंने दो जिलों में फसलों के नुकसान का डेटा जुटाया है लेकिन भारी बारिश से नुकसान का असर पूरे महाराष्ट्र के किसानों पर हुआ है। मैं इस बारे में और आंकड़े जुटा रहा हूं जिसे जल्द से जल्द आपके पास भेजा जाएगा।'

Web Title: NCP chief Sharad Pawar in a letter to PM Modi says damage because of excessive rains extends to rest of maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे