एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और दामाद कोविड पॉजिटिव, लोगों से अपील

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 29, 2021 02:48 PM2021-12-29T14:48:18+5:302021-12-29T17:15:33+5:30

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है।

NCP chief sharad pawar daughter MP Supriya Sule and her husband tested positive for Covid-19 Maharashtra  | एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और दामाद कोविड पॉजिटिव, लोगों से अपील

लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं, यह एक विनम्र निवेदन है। ध्यान रखना।

Highlightsसुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।इस बात की जानकारी खुद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर दी है। कोरोना के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का परीक्षण किया जाना चाहिए।

मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और दमाद कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है।।

इस बीच अब राकांपा नेता सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर दी है। सुप्रिया सुले ने अपील की है चिंता करने की कोई बात नहीं है और कोरोना के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का परीक्षण किया जाना चाहिए।

इस बारे में जानकारी देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, 'मैं और सदानंद, हम दोनों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोई चिंता नहीं लेकिन हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं, यह एक विनम्र निवेदन है। ध्यान रखना।'

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 9,195 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,08,886 हो गई है।

Web Title: NCP chief sharad pawar daughter MP Supriya Sule and her husband tested positive for Covid-19 Maharashtra 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे