महाराष्ट्र: शरद पवार का पलटवार, कहा, 'बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं, 'भ्रम फैला रहे हैं अजित पवार'

By स्वाति सिंह | Updated: November 24, 2019 18:13 IST2019-11-24T18:12:45+5:302019-11-24T18:13:19+5:30

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर रविवार को शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे। प्रधानमंत्री ने शनिवार को अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी थी।

NCP Chief Sharad Pawar ans to ajit pawar saying that no question of forming an alliance with BJP. | महाराष्ट्र: शरद पवार का पलटवार, कहा, 'बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं, 'भ्रम फैला रहे हैं अजित पवार'

एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है।

Highlightsएनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट का पलटवार किया। बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का कोई सवाल ही नहीं है।

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामा ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के ट्वीट का पलटवार किया। उन्होंने कहा 'बीजेपी के साथ गठबंधन बनाने का कोई सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। लोगों के बीच भ्रम और गलत धारणा बनाने के लिए श्री अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है।'

बता दें कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर रविवार को शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने टवीट किया, ‘‘धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री, हम एक स्थायी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कठिन मेहनत करेंगे।’’ इसके साथ ही अजित पवार ने लिखा 'मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा और शरद पवार साहब हमारे लीडर हैं। हमारी भाजपा-एनसीपी गठबंधन वाली सरकार अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी।

उन्होंने आगे लिखा 'चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है, सब ठीक है। बस थोड़े धैर्य की आवश्यकता है। आप सभी के समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।' राकांपा के सूत्रों ने बताया कि यह ट्वीट इस बात का संकेत है कि पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार भाजपा को समर्थन को लेकर अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं। 

Web Title: NCP Chief Sharad Pawar ans to ajit pawar saying that no question of forming an alliance with BJP.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे