एनसीएम ने शाह से अफगानिस्तान से आए लोगों के लिए दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा उठाया

By भाषा | Published: November 13, 2021 01:55 AM2021-11-13T01:55:44+5:302021-11-13T01:55:44+5:30

NCM raises issue of long-term visa for people from Afghanistan with Shah | एनसीएम ने शाह से अफगानिस्तान से आए लोगों के लिए दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा उठाया

एनसीएम ने शाह से अफगानिस्तान से आए लोगों के लिए दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा उठाया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के कब्जे के बाद सिखों और हिंदुओं समेत वहां से आए लोगों के लिए दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठाया है और उसे हर सहयोग का आश्वासन मिला है। एनसीएम के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लालपुरा ने संवाददाताओं को बताया कि सितंबर में आयोग के एक दल ने ऐसे कई लोगों से मुलाकात की थी, जो हाल ही में अफगानिस्तान से लौटे हैं और इनमें सिख, हिंदू और कुछ मुस्लिम भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपनी अर्जियां भेजें। मैंने गृह मंत्री से बात की है जिन्होंने आश्वासन दिया है कि सभी को (वीजा) दिया जाएगा।’’

लालपुरा ने कहा कि अक्टूबर में उन्होंने अफगानिस्तान से आए लोगों के दीर्घकालीन वीजा का मुद्दा गृह मंत्री के समक्ष उठाया था।

लालपुरा के मुताबिक, लंबे समय से रह रहे 200 अफगान नागरिकों ने नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को नागरिकता देने के मामले पर काम किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCM raises issue of long-term visa for people from Afghanistan with Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे