एनसीबी की एसआईटी आर्यन खान, पांच अन्य मामलों की जांच के लिए मुंबई पहुंची

By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:35 IST2021-11-06T17:35:46+5:302021-11-06T17:35:46+5:30

NCB's SIT Aryan Khan reaches Mumbai to investigate five more cases | एनसीबी की एसआईटी आर्यन खान, पांच अन्य मामलों की जांच के लिए मुंबई पहुंची

एनसीबी की एसआईटी आर्यन खान, पांच अन्य मामलों की जांच के लिए मुंबई पहुंची

मुंबई, छह नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) शनिवार को मुंबई पहुंची। एक दिन पहले ही एनसीबी ने छह मामलों की जांच को एसआईटी को स्थानांतरित कर दिया, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा विवादास्पद क्रूज मादक पदार्थ मामला भी शामिल है।

एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से उड़ान से पहुंची टीम बाद में दक्षिण मुंबई में एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए रवाना हुई। टीम का नेतृत्व एनसीबी मुख्यालय में डीडीजी (संचालन) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘‘हमने कुछ मामलों को अपने हाथ में ले लिया है और हम इसकी जांच शुरू करेंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या मामलों की फिर से जांच की जाएगी, सिंह ने कहा, ‘‘पहले मैं मामले के रिकॉर्ड और जांच में अब तक की प्रगति पर गौर करूंगा, फिर हम आगे का फैसला करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी, उन मामलों में केवल आगे की जांच की जाएगी।’’

एनसीबी ने शुक्रवार को कहा था कि टीम विभिन्न जुड़ावों का पता लगाने के लिए उन छह मामलों की गहन जांच करेगी, जिनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव हैं।

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने कहा कि वह इन मामलों के जांच अधिकारी नहीं थे। वानखेड़े ने कहा कि वह एक जोनल निदेशक के रूप में एक पर्यवेक्षण अधिकारी थे और उनकी भूमिका वही रहेगी।

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक ने कहा कि जांच में सब पर्दाफाश होगा। महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री ने मलिक ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आर्यन खान के अपहरण और फिरौती की मांग के लिए समीर दाऊद वानखेड़े के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग की थी। अब दो एसआईटी (राज्य और केंद्र) का गठन किया गया है। देखते हैं कि कौन मामले की तह तक जाता है और वानखेड़े की निजी सेना का पर्दाफाश करता है।’’

एनसीबी ने पिछले महीने क्रूज मादक पदार्थ मामले में आर्यन खान और कम से कम 19 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक स्वतंत्र गवाह ने जांच में शामिल लोगों पर जबरन वसूली के प्रयास के आरोप लगाए जिसके बाद वानखेड़े को विभागीय सतर्कता जांच का सामना करना पड़ रहा है। आर्यन खान 30 अक्टूबर को जमानत पर रिहा हुए थे। वानखेड़े ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB's SIT Aryan Khan reaches Mumbai to investigate five more cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे