एनसीबी ने मुंबई में 12 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किये

By भाषा | Updated: January 21, 2021 19:21 IST2021-01-21T19:21:52+5:302021-01-21T19:21:52+5:30

NCB seizes more than 12 kg of drugs in Mumbai | एनसीबी ने मुंबई में 12 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किये

एनसीबी ने मुंबई में 12 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद किये

मुंबई, 21 जनवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी क्षेत्र में एक प्रयोगशाला पर छापा मारा और इस दौरान 12 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ और एक रिवाल्वर बरामद की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे परवेज खान उर्फ ​​चिंकू पठान समेत तीन लोगों को मादक पदार्थ नेटवर्क के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार से जारी छापों के दौरान एनसीबी की मुंबई जोनल इकाई ने डोंगरी में एक ड्रग प्रयोगशाला का भंड़ाफोड़ किया और वहां से 12 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ, 2.18 करोड़ रुपये की नकदी और एक स्वचालित रिवाल्वर बरामद की।

उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर एनसीबी की टीम ने बुधवार को खान को नवी मुंबई में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने खान के घर से 52.2 ग्राम मेफेड्रोन और नौ एमएम की एक पिस्तौल बरामद की थी।

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की टीम ने बुधवार की शाम डोंगरी में नूर मंजिल बिल्डिंग में खान के सहयोगी आरिफ भुजवाला के घर पर भी छापेमारी की थी।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि भुजवाला अपने घर से एक गुप्त प्रयोगशाला चला रहा था। उन्होंने बताया कि टीम ने वहां से 5.69 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी), एक किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 6.12 किलोग्राम एफेड्रिन बरामद की थी।

उन्होंने बताया कि भुजवाला को गिरफ्तार किये जाने के प्रयास किये जा रहे है।

अधिकारी ने बताया कि खान के अलावा एनसीबी ने उसके सहयोगी जाकिर हुसैन फजल हुक और पड़ोसी ठाणे जिले में भिवंडी से एक डीजी और रैपर राहुल कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB seizes more than 12 kg of drugs in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे