एनसीबी ने रामपाल के घर की तलाशी ली, नाडियाडवाला पूछताछ के लिए पेश हुए

By भाषा | Updated: November 9, 2020 21:13 IST2020-11-09T21:13:49+5:302020-11-09T21:13:49+5:30

NCB searched Rampal's house, Nadiadwala appeared for questioning | एनसीबी ने रामपाल के घर की तलाशी ली, नाडियाडवाला पूछताछ के लिए पेश हुए

एनसीबी ने रामपाल के घर की तलाशी ली, नाडियाडवाला पूछताछ के लिए पेश हुए

मुंबई, नौ नवंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां अभिनेता अर्जुन रामपाल के आवास की तलाशी ली और उनसे 11 नवंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एजेंसी के अधिकारी के अनुसार, मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में 47 वर्षीय अभिनेता के घर की तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये।

उन्होंने कहा कि रामपाल को समन भी जारी किया गया और उन्हें 11 नवंबर को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया।

अधिकारी के अनुसार एनसीबी ने अभिनेता के कार चालक से भी सोमवार को कई घंटे तक पूछताछ की।

उन्होंने कहा कि इस बीच फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुए। नाडियाडवाला के जुहू स्थित घर पर कथित रूप से गांजा मिलने के बाद रविवार को उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि नाडियाडवाला शाम में पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंचे। एजेंसी ने रविवार को उन्हें बुलाया था लेकिन वह तब पेश नहीं हुए थे।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को एनसीबी की एक टीम ने नाडियाडवाला के आवास की तलाशी ली और 10 ग्राम गांजा जब्त किया था। यह गांजा वाहिद अब्दुल कादिर शेख उर्फ सुल्तान नामक व्यक्ति से खरीदा गया था जिसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया था, ‘‘हमने फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। जांच चल रही है।’’

एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्करों और उनके ग्राहकों पर अपनी ताजा कार्रवाई के तहत अब तक नाडियाडवाला की पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी के अनुसार आरोपियों से अब तक कुल 727.1 ग्राम गांजा, 74.1 ग्राम चरस, 95.1 ग्राम एमडी और 3,58,610 रुपये नकद जब्त किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB searched Rampal's house, Nadiadwala appeared for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे