एनसीबी ने हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में चार अफगान नागरिकों को दिल्ली में गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: October 3, 2020 20:36 IST2020-10-03T20:36:54+5:302020-10-03T20:36:54+5:30

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक केपीएस मल्होत्रा को उद्धृत करते हुए जारी बयान में कहा गया, ‘‘मामले की आगे जांच की गई तो चार अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जो शरणार्थी के तौर पर दिल्ली में रहते हैं।’’

NCB arrested four Afghan citizens in Delhi for smuggling heroin | एनसीबी ने हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में चार अफगान नागरिकों को दिल्ली में गिरफ्तार किया

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsएनसीबी ने दावा किया कि उसने मादक पदार्थ तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने उनके पास से 380 ग्राम हेरोइन जब्त की है।

नई दिल्लीः स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को दावा किया कि उसने मादक पदार्थ तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 380 ग्राम हेरोइन जब्त की है। ब्यूरो ने कहा कि उसने प्रतिबंधित सामग्री एक पार्सल से बरामद की है जो कुरियर कंपनी के जरिये अफगानिस्तान से दिल्ली 30 सितंबर को पहुंचा था और जिसमें पुर्जे थे।

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक केपीएस मल्होत्रा को उद्धृत करते हुए जारी बयान में कहा गया, ‘‘मामले की आगे जांच की गई तो चार अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जो शरणार्थी के तौर पर दिल्ली में रहते हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ वे दुभाषिये के भेस में मादक पदार्थ का कारोबार करते थे।’’ मल्होत्रा ने कहा कि हेरोइन का कारोबार करने वाला मुख्य सरगना अफगानिस्तान में है और उसने शिनाख्तों का बहु-स्तर स्थापित किया है ताकि पार्सल प्राप्त करने वाले को एक दूसरे की पहचान का पता नहीं चल सके।

एनसीबी अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी न्यायिक हिरसत में हैं और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन की वजह से अफगानिस्तान में मौजूद मादक पदार्थ तस्करों ने नया रास्ता अख्तियार किया है और वे कुरियर पार्सल के जरिये हेरोइन की तस्करी कर रहे हैं।’’

इससे पहले वाले वे इंसानी कुरियर का इस्तेमाल करते थे जो हेरोइन निगल लेते थे और उसे भारत पहुंचाते थे।

Web Title: NCB arrested four Afghan citizens in Delhi for smuggling heroin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली