नेकां ने भाजपा नेता के घर पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

By भाषा | Updated: April 1, 2021 19:43 IST2021-04-01T19:43:55+5:302021-04-01T19:43:55+5:30

NC condemns terrorist attack on BJP leader's house | नेकां ने भाजपा नेता के घर पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

नेकां ने भाजपा नेता के घर पर हुए आतंकी हमले की निंदा की

श्रीनगर, एक अप्रैल नेशनल कांफ्रेंस ने बृहस्पतिवार को एक भाजपा नेता के घर पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही हमले में मारे गए पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शोकाकुल परिवार के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है।

नेकां के अन्य नेताओं ने भी घटना की निंदा की है।

उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के नौगाम इलाके में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने भाजपा नेता अनवर अहमद के आवास पर गोलियां चलाईं जिसमें कांस्टेबल रमीज रजा की मौत हो गई।

अहमद बारामुला के लिए पार्टी के जिला महासचिव तथा कुपवाड़ा जिले के प्रभारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NC condemns terrorist attack on BJP leader's house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे