नक्सलियों ने जल शोधन संयंत्र के निर्माण में लगी मशीनों में लगाई आग

By भाषा | Updated: April 11, 2021 18:37 IST2021-04-11T18:37:24+5:302021-04-11T18:37:24+5:30

Naxalites set fire to machines engaged in construction of water purification plant | नक्सलियों ने जल शोधन संयंत्र के निर्माण में लगी मशीनों में लगाई आग

नक्सलियों ने जल शोधन संयंत्र के निर्माण में लगी मशीनों में लगाई आग

बीजापुर, 11 अप्रैल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक जल शोधन संयंत्र के निर्माण में लगी चार मशीनों और एक वाहन में नक्सलियों ने रविवार को आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि नेमेड पुलिस थाना क्षेत्र में दोपहर में यह घटना हुई। यहां बीजापुर कस्बे को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए मिंगाचल नदी के तट पर जल शोधन संयंत्र के निर्माण से संबंधित कार्य चल रहा था।

उन्होंने बताया, ‘‘ रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर इस निर्माण स्थल पर करीब एक दर्जन नक्सली पहुंचे और वाहन चालक और मशीन संचालकों को निर्माण रोकने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने कंक्रीट मिलाने वाली मशीन, दो अर्थ मूवर मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी और घटनास्थल से फरार हो गए।’’

उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites set fire to machines engaged in construction of water purification plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे