महाराष्ट्र के मंत्री को नक्सलियों ने भेजा धमकी भरा पत्र

By भाषा | Updated: October 29, 2021 20:22 IST2021-10-29T20:22:35+5:302021-10-29T20:22:35+5:30

Naxalites sent threat letter to Maharashtra minister | महाराष्ट्र के मंत्री को नक्सलियों ने भेजा धमकी भरा पत्र

महाराष्ट्र के मंत्री को नक्सलियों ने भेजा धमकी भरा पत्र

ठाणे,29 अक्टूबर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे को धमकी भरा एक पत्र मिला है और संदेह है कि यह पत्र नक्सलियों ने भेजा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे पुलिस कमिश्नरी से संबद्ध अधिकारी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री को यह पत्र 10-15 दिन पहले मिला है। शिवसेना नेता शिंदे ठाणे और गढ़चिरौली जिले के संरक्षण मंत्री भी हैं, पूर्वी महाराष्ट्र का यह जिला नक्सल प्रभावित है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्र में धमकी दी गई है कि मंत्री और उनके परिवार को नक्सलियों के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई की ‘‘भारी कीमत’’चुकानी होगी।

उन्होंने बताया कि पत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) लिखा हुआ है। यह प्रतिबंधित संगठन है। अज्ञात लोगों के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और ठाणे शहर पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites sent threat letter to Maharashtra minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे