नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

By भाषा | Updated: December 1, 2020 22:44 IST2020-12-01T22:44:11+5:302020-12-01T22:44:11+5:30

Naxalites killed the villager | नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की

बीजापुर, एक दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के गोंगला गांव में नक्सलियों ने ग्रामीण रामलु वेंडजा की गला घोंटकर हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली है कि सोमवार देर शाम गोंगला गांव में हथियारबंद नक्सली पहुंचे तथा उन्होंने रामलु पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने परिजनों के सामने रामलु की गला घोंटकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद वे वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया तथा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।

नक्सल प्रभावित इस जिले में इस वर्ष अक्टूबर माह में नक्सलियों ने अपने कुछ साथियों समेत 25 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। नक्सलियों ने मारे गए ग्रामीणों और नक्सलियों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया था।

माओवादियों ने इस दौरान यह नहीं बताया था कि उन्होंने ये हत्याएं कब और कहां की थीं लेकिन पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने हत्याएं अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में की थीं।

इससे पहले मंगलवार को नक्सलियों ने जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक वाहन को उड़ा दिया जिसमें दो ग्रामीण घायल हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalites killed the villager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे