पांच लाख के ईनामी नक्सली उदेश गंझू ने आत्मसमर्पण किया

By भाषा | Published: December 1, 2020 07:59 PM2020-12-01T19:59:02+5:302020-12-01T19:59:02+5:30

Naxalite Udesh Ganju, a prize winner of five lakhs, surrendered | पांच लाख के ईनामी नक्सली उदेश गंझू ने आत्मसमर्पण किया

पांच लाख के ईनामी नक्सली उदेश गंझू ने आत्मसमर्पण किया

चतरा, एक दिसंबर :भाषाः चतरा में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी :टीएसपीसीः के सब जोनल कमांडर उदेश गंझु उर्फ सुकुल के पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने के साथ ही पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । उसके उपर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था । उसने अमेरिका में निर्मित राइफल व 150 राउंड कारतूस के साथ आत्मसमर्पण किया ।

चतरा के पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा ने बताया कि उग्रवादी कमांडर उदेश गंझू ने पुलिस और सीआरपीएफ की 190 बटालियन के कमांडेंट पवन बासन समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष आज हथियार डाला।

पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने नक्सलवाद व अपराध का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में शामिल हो रहे गंझू का स्वागत किया। साथ ही सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सब जोनल कमांडर पर राज्य सरकार द्वारा घोषित इनाम की राशि पांच लाख रुपये का चेक भी उसे सौंपा।

आत्मसमर्पण के बाद पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यधारा में शामिल हो रहे गंझू के बच्चों की शिक्षा समेत अन्य सरकारी नीति के तहत योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द उसके परिजनों को दिया जाएगा।

उदेश गंझू ने कहा की नक्सली अब अपने उद्देश्य से भटक चुके हैं। बहला-फुसलाकर अपने संगठन में युवाओं को शामिल करा लेते हैं लेकिन बाद में संगठन का झंडा ढोने वाले नक्सलियों की जिंदगी बद से बदतर हो जाती है। या तो वह पुलिस की गोलियों के शिकार हो जाते हैं या फिर दर-दर भटकने को विवश रहते हैं।

आत्मसमर्पण करने के बाद गंझू ने अन्य नक्सलियों से भी सरकार की समर्पण नीति का लाभ उठाते हुए मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की।

लावालौंग थाना क्षेत्र के सीलदाग गांव निवासी टीएसपीसी सब जोनल कमांडर उदेश गंझु विगत 15 वर्षों से संगठन में सक्रिय था। इस दौरान उसने अपने कार्यक्षेत्र चतरा, लातेहार व पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने दस्ते के साथ एक दर्जन से अधिक दुर्दांत नक्सली वारदात को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ तीनों जिले में आठ नक्सली मामले दर्ज है, जबकि अन्य जिलों में दर्ज मामलों की पड़ताल पुलिस कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite Udesh Ganju, a prize winner of five lakhs, surrendered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे