नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Published: June 12, 2021 10:42 PM2021-06-12T22:42:02+5:302021-06-12T22:42:02+5:30

Naxalite couple surrenders | नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण

नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर, 12 जून छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के सामने नक्सली दंपति ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले में मिलिशिया प्लाटून का स्वयंभू सेक्शन कमाण्डर कोरसा लच्छु (32 वर्ष) और उसकी पत्नी कोरसा अनिता (29 वर्ष) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि कोरसा लच्छु वर्ष 2002 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में अनिता से उसका विवाह हुआ तथा वर्ष 2019 में उसे मिलिशिया प्लाटून में सेक्शन कमांडर के पद पर पदोन्नत किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लच्छु के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि कोरसा अनिता वर्ष 2003 में संगठन में शामिल हुई थी और वह गांवों महिला संगठन के साथ मिलकर महिलाओं को संगठन में जोड़ने का कार्य कर रही थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों को 10—10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite couple surrenders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे