मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर

By भाषा | Updated: December 4, 2020 16:13 IST2020-12-04T16:13:09+5:302020-12-04T16:13:09+5:30

Naxalite commander killed in encounter | मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर

मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर

बीजापुर, चार दिसंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में नक्सली कमांडर को मार गिराया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हकवा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने मिलिशिया प्लाटून कमांडर अर्जुन को मार गिराया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और डीआरजी के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब हकवा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि नक्सली हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। बाद में सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से गंगालूर एरिया कमेटी के मिलिशिया प्लाटून कमांडर अर्जुन का शव, एक हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारा गया नक्सली गंगालूर, मिरतुर और भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। वह पिछले दिनों गंगालूर थाना क्षेत्र के गोंगला गांव में ग्रामीण की हत्या में भी शामिल रहा है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite commander killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे