लातेहार के तेतरियाखाड़ कोयला क्षेत्र में नक्सली हमला, कई घायल

By भाषा | Updated: December 19, 2020 01:51 IST2020-12-19T01:51:03+5:302020-12-19T01:51:03+5:30

Naxalite attack in Tetriakhar coal field of Latehar, many injured | लातेहार के तेतरियाखाड़ कोयला क्षेत्र में नक्सली हमला, कई घायल

लातेहार के तेतरियाखाड़ कोयला क्षेत्र में नक्सली हमला, कई घायल

लातेहार, 18 दिसंबर झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार शाम लगभग सात बजे नक्सलियों ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरियाखाड़ कोयला क्षेत्र में गोलीबारी की जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए। नक्सलियों ने कोयले से भरे चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी में चार से पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम लगभग सात बजे अचानक हथियारबंद लोगों ने आगजनी करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिससे वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गयी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुँची लेकिन नक्सली मौके से फरार हो चुके थे और फरार होने से पहले करीब आधे घंटे तक नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों के इस हमले में चार गाड़ियां जलकर राख हो गयीं जबकि अन्य गाड़ियों को भी नुकसान हुआ हैं।

फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सली संगठन के बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमले की जांच में जुटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite attack in Tetriakhar coal field of Latehar, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे