Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई पर कहा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे, हम झुकेंगे नहीं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2022 16:36 IST2022-02-23T16:31:07+5:302022-02-23T16:36:29+5:30

Nawab Malik Arrested: मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

Nawab Malik Arrested ED Dawood Ibrahim money laundering case We will fight and win said NCP leader  | Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक ने ईडी की कार्रवाई पर कहा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे, हम झुकेंगे नहीं...

ईडी के दफ्तर में सुबह आठ बजे से करीब पांच घंटे तक पूछताछ किये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया।

Highlightsमलिक सुबह करीब आठ बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे।धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मलिक का बयान दर्ज किया।मलिक को एक वाहन में बैठाकर मेडिकल जांच के लिए ले गए।

Nawab Malik Arrested: दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राकांपा नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा, "गिरफ्तार हो गए हैं, लेकिन डरेंगे नहीं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।" राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिक सुबह करीब आठ बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे।

लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय से बाहर निकले मलिक ने मीडिया से कहा, '' हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम झुकेंगे नहीं।'' सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ईडी अधिकारी मलिक को एक वाहन में बैठाकर मेडिकल जांच के लिए ले गए। अधिकारियों ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मलिक का बयान दर्ज किया।

मलिक (62) को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी के दफ्तर में सुबह आठ बजे से करीब पांच घंटे तक पूछताछ किये जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनका बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। राकांपा ने कहा है कि ईडी मलिक को सुबह करीब छह बजे उनके आवास से ले गई थी। 

Web Title: Nawab Malik Arrested ED Dawood Ibrahim money laundering case We will fight and win said NCP leader 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे