'अंतिम संस्कार के लिए मुसलमान और सरकारी दस्तावेज के लिए हिन्दू', नवाब मलिक ने वानखेड़े के मुस्लिम होने को लेकर पेश किया नया दस्तावेज

By अनिल शर्मा | Published: November 25, 2021 11:49 AM2021-11-25T11:49:33+5:302021-11-25T12:23:13+5:30

मलिक ने समीर की मां जाहेदा बानो का मृत्यु प्रमाण पत्र ट्वीट किया जिसमें उनके धर्म को हिंदू बताया गया है, जबकि अन्य दस्तावेज एक कब्रिस्तान का है जिसमें उनके धर्म को मुस्लिम बताया गया है।

nawab malik again targets sameer wankhede with one more forgery tweet know detail | 'अंतिम संस्कार के लिए मुसलमान और सरकारी दस्तावेज के लिए हिन्दू', नवाब मलिक ने वानखेड़े के मुस्लिम होने को लेकर पेश किया नया दस्तावेज

'अंतिम संस्कार के लिए मुसलमान और सरकारी दस्तावेज के लिए हिन्दू', नवाब मलिक ने वानखेड़े के मुस्लिम होने को लेकर पेश किया नया दस्तावेज

Highlightsमलिक काफी पहले से समीर पर आरोप लगाते आ रहे हैं कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैंहालांकि वानखेड़े और उनके परिवार ने मलिक के दावों का खंडन किया है

मुंबईःमहाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक उनके दामाद समीर खान और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के मुसलमान होने के दावे को लेकर एक और दस्तावेज सामने लाए हैं।

एनसीपी नेता मलिक ने समीर वानखेड़े की मां के अंतिम संस्कार से संबंधित दस्तावेज ट्वीट किया और वानखेड़े परिवार पर एक बार फिर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। मलिक ने दो दस्तावेज ट्वीट किए हैं जो वानखेड़े की दिवंगत मां से संबंधित है। एक उनका जन्म प्रमाण पत्र है जबकि दूसरा उनका मृत्यु प्रमाण पत्र।

मलिक ने समीर की मां जाहेदा बानो का मृत्यु प्रमाण पत्र ट्वीट किया जिसमें उनके धर्म को हिंदू बताया गया है, जबकि अन्य दस्तावेज एक कब्रिस्तान का है जिसमें उनके धर्म को मुस्लिम बताया गया है। मलिक ने दोनों को ट्वीट करते हुए लिखा-  एक और जालसाजी। अंतिम संस्कार के लिए मुस्लिम और सरकारी दस्तावेजों पर हिंदू?" धन्य हो दाउद ज्ञानदेव।

मलिक काफी पहले से समीर पर आरोप लगाते आ रहे हैं कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उन्होंने अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी के तहत भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में नौकरी पाने के लिए अपने पिता की पिछली पहचान का इस्तेमाल किया। उन्होंने दावा किया कि उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने वानखेड़े की मां जाहेदा बानो से शादी करने से पहले एक मुस्लिम के रूप में धर्मांतरण किया था।

हालांकि वानखेड़े और उनके परिवार ने दावों का खंडन किया है और मलिक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। गौरतलब बात है कि सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मलिक को वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ टिप्पणी करने और सोशल मीडिया पोस्ट डालने से रोकने से इनकार कर दिया। उस आदेश को एनसीबी अधिकारी के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने खंडपीठ में चुनौती दी है।

क्रूज ड्रग भंडाफोड़ मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र के मंत्री समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं। इसको लेकर मलिक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चल रहा है। पिछले दिनों नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को बचा रहे हैं। साथ ही फडणवीस पर "राजनीति का अपराधीकरण" करने का आरोप लगाया था

Web Title: nawab malik again targets sameer wankhede with one more forgery tweet know detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे