नए नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने दिया निर्देश, 'एक जैसा खाना-पीना हो, फूलों का गुलदस्ता ना दिया जाए'

By भाषा | Published: June 5, 2019 04:58 AM2019-06-05T04:58:15+5:302019-06-05T04:58:49+5:30

Navy Chief instructs Should not be given a bouquet of flowers, like the one eating food | नए नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने दिया निर्देश, 'एक जैसा खाना-पीना हो, फूलों का गुलदस्ता ना दिया जाए'

नए नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने दिया निर्देश, 'एक जैसा खाना-पीना हो, फूलों का गुलदस्ता ना दिया जाए'

नव नियुक्त नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने दूरगामी पहल करते हुए सहायक संस्कृति पर लगाम लगाने, कुछ औपचारिक प्रथाओं को सीमित करने और विभिन्न रैंकों के बीच समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन दिशा निर्देशों में आधिकारिक कार्यक्रमों में नौसैन्य कर्मियों की सभी रैंक में एक जैसा भोजन, पेय पदार्थ और कटलरी होने, नौसेना प्रमुख के लिए कई गाड़ियों के काफिले को तैयार रखने के प्रावधान को हटाने और फूलों का गुलदस्ते देने की परंपरा को कम करना शामिल है।

उन्होंने बताया कि दिशा निर्देशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘जूनियर अधिकारियों को अनुशासित रहने और सम्मानपूर्वक व्यवहार करने न कि अधीन व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जलपान और भोजन सादा रहेगा तथा आडंबर के बगैर होगा।’’

नौसेना प्रमुख ने ये भी निर्देश दिए हैं कि गणमान्य व्यक्तियों के स्वागत के लिए महिलाओं और बच्चों को खड़ा ना किया जाए। एडमिरल सिंह ने नौसेना के 24वें प्रमुख के तौर पर 31 मई को कार्यभार संभाला था। 

 

Web Title: Navy Chief instructs Should not be given a bouquet of flowers, like the one eating food

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :navyनेवी