तो अब आपको कौन रोक रहा है, सिद्धू ने केजरीवाल पर उनके पुराने बयान का वीडियो को साझा कर साधा निशाना, जानिए मामला

By अनिल शर्मा | Published: March 25, 2022 01:06 PM2022-03-25T13:06:57+5:302022-03-25T13:19:22+5:30

अरविंद केजरीवाल ने वीडियो क्लिप में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, बेअदबी की घटनाओं के सरगनों को अब तक दंडित नहीं किया गया है। मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि सरगने कौन हैं।

Navojat Singh Sidhu targets Kejriwal by sharing video in 2015 sacrilege case | तो अब आपको कौन रोक रहा है, सिद्धू ने केजरीवाल पर उनके पुराने बयान का वीडियो को साझा कर साधा निशाना, जानिए मामला

तो अब आपको कौन रोक रहा है, सिद्धू ने केजरीवाल पर उनके पुराने बयान का वीडियो को साझा कर साधा निशाना, जानिए मामला

Highlights2015 के बेअदबी के मामले में केजरीवार पर उनके बयान को साझा कर सिद्धू ने निशाना साधा हैनवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि अब आपको कौन रोक रहा है बेअदबी की घटनाओं को लेकर केजरीवाल ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जा सकती है

चंडीगढ़ः पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2015 के बेअदबी मामले पर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूछा कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार को धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सिद्धू ने पिछले साल का एक वीडियो क्लिप साझा किया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बेअदबी की घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जा सकती है।

सिद्धू ने ट्वीट किया, ''तो अब आपको कौन रोक रहा है...अरविंद केजरीवाल।'' कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने भी एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पूछा, ‘‘अब आपको कौन रोक रहा है?’’ सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है, जिसमें केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पंजाब के लोग 2015 में फरीदकोट में हुईं बेअदबी की घटनाओं पर निष्क्रियता से नाराज हैं।

केजरीवाल ने वीडियो क्लिप में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था, ''बेअदबी की घटनाओं के सरगनों को अब तक दंडित नहीं किया गया है। मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि सरगने कौन हैं। कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट में उनके नाम हैं, और (चरणजीत सिंह) चन्नी साहब उसे देख सकते हैं। दोषियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जा सकता है।''

पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह पंजाब के कोटकपूरा और बहबल कलां में 2015 में हुईं पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की जांच करने वाले विशेष जांच दल का हिस्सा थे। वह पिछले साल आप में शामिल हुए और इस साल हुए चुनाव में अमृतसर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। फरीदकोट में 2015 में बेअदबी और उसके बाद पुलिस गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं। उस समय राज्य में शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी। 

Web Title: Navojat Singh Sidhu targets Kejriwal by sharing video in 2015 sacrilege case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे