नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की
By भाषा | Updated: February 9, 2021 00:10 IST2021-02-09T00:10:00+5:302021-02-09T00:10:00+5:30

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी से मुलाकात की
नयी दिल्ली, आठ फरवरी पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की और इस दौरान पार्टी में सिद्धू की सक्रिय भूमिका को लेकर चर्चा किए जाने की खबर है।
ऐसी अटकलें हैं कि सिद्धू एक बार फिर से राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने के बारे में विचार कर रहे हैं।
उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से नाश्ते पर मुलाकात की थी।
सूत्रों का कहना है कि सिद्धू के साथ सोनिया गांधी की मुलाकात के दौरान पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।