नवजोत सिंह सिद्धू को गंभीर बीमारी, डॉक्टरों ने कहा- नहीं मानी बात तो चली जाएगी बोलने की शक्ति

By पल्लवी कुमारी | Published: December 7, 2018 06:44 AM2018-12-07T06:44:08+5:302018-12-07T06:44:08+5:30

नवजोत सिहं सिद्धू डॉक्टरों की टीम की देख-रेख में है। उनकी कई रक्त जांच कराई गई है। जांच और बेड रेस्ट के लिए सिद्धू कुछ दिनों तक मीडिया से दूर रहेंगे।

Navjot Singh Sidhu has been advised rest for five days brink of losing his voice | नवजोत सिंह सिद्धू को गंभीर बीमारी, डॉक्टरों ने कहा- नहीं मानी बात तो चली जाएगी बोलने की शक्ति

नवजोत सिंह सिद्धू को गंभीर बीमारी, डॉक्टरों ने कहा- नहीं मानी बात तो चली जाएगी बोलने की शक्ति

Highlightsचुनावी रैलियां करने की वजह से नवजोत सिहं सिद्धू के वोकल कॉर्ड्स में नुकसान डॉक्टरों ने चार से पॉंच दिन आराम करने की सलाह दी है। 

कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की आवाज जा सकती है। ऐसा डॉक्टर कर रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू को डॉक्टरों ने चार से पॉंच दिन आराम करने की सलाह दी है। 

डॉक्टरों के मुताबिक लगातार इतनी सारी चुनावी रैलियां करने की वजह से सिद्धू के वोकल कॉर्ड्स में नुकसान पहुंचा है और अगर उन्होंने कुछ दिनों तक आराम नहीं किया तो ये इससे उनकी आवाज जाने का भी खतरा है। 

सिद्धू ने 17 दिनों में की 70 रैलियों 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिद्धू ने 17 दिनों तक लगातार चुनाव रैली की है, जिसमें उन्होंने 70 रैलियों को संबोधित किया है। डॉक्टर ने यह भी कहा है कि इस दौरान सिद्धू ने काफी हवाई यात्रा भी की है, जिससे उनकी हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ा है। 


डीप वीन थ्रोम्बोसिस बीमारी के शिकार हैं सिद्धू

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हवाई यात्रा की वजह से कुछ साल पहले  सिद्धू डीप वीन थ्रोम्बोसिस बीमारी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से तेलंगाना, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधान सभा चुनाव का प्रचार करने के लिए वह लगातार हेलीकॉप्टर और विमान यात्राएं की, जिसने उनकी सेहत और खराब कर दी है। 

जांच के लिए मीडिया से दूर रहेंगे सिद्धू

फिलहाल सिद्धू डॉक्टरों की टीम की देख-रेख में है। उनकी कई रक्त जांच कराई गई है। जांच और बेड रेस्ट के लिए सिद्धू कुछ दिनों तक मीडिया से दूर रहेंगे। 

Web Title: Navjot Singh Sidhu has been advised rest for five days brink of losing his voice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे