नवी मुंबई: एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार भाई गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 3, 2021 16:03 IST2021-01-03T16:03:13+5:302021-01-03T16:03:13+5:30

Navi Mumbai: Four brothers arrested for killing one person | नवी मुंबई: एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार भाई गिरफ्तार

नवी मुंबई: एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में चार भाई गिरफ्तार

ठाणे, तीन जनवरी नवी मुंबई में रहने वाले चार भाइयों को पुलिस ने 39 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डीसीपी (जोन-1) सुरेश मेंगड़े ने बताया कि नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर में दीवाले गांव के निवासी चारों भाइयों को 31 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था ।

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ित सोमनाथ कोली के आरोपियों में से एक प्रसाद आदितराव कोली (27) की पत्नी के साथ संबंध थे। पीड़ित उनका पड़ोसी था।”

उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर की रात आरोपियों ने पीड़ित का सीबीडी बेलापुर स्थित एक बार से अपहरण कर लिया था। वे उसे अपने ऑटोरिक्शा में ले गए और उसे पत्थर मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया।

डीसीपी ने कहा कि आरोपियों ने उसके शव को चट्टानों के नीचे छिपा दिया था।

उन्होंने कहा कि कोली के परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद भादंसं की धारा 364 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया ।

उन्होंने बताया, ‘‘जांच के दौरान पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही भादंसं की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूतों के गायब करना) बाद में इस मामले में जोड़ी गईं।’’

सीबीडी बेलापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल पाटिल ने बताया कि अन्य तीन आरोपियों की पहचान योगेश आदितराव कोली (23) और उसके बड़े भाई दत्ता (29) और नागेश (31) के रूप में हुई । आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navi Mumbai: Four brothers arrested for killing one person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे