आतंकी के जनाजे में बंदूक से सलामी देते दिखा शुजात बुखारी की हत्या का आरोपी नवीद जट्ट, पुलिस कस्टडी से था फरार
By स्वाति सिंह | Updated: August 5, 2018 13:52 IST2018-08-05T13:52:35+5:302018-08-05T13:52:35+5:30
नवीद जट्ट पाकिस्तान का टॉप आतंकवादी है। यह फरवरी में अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां से यह फरार हो गया था।

आतंकी के जनाजे में बंदूक से सलामी देते दिखा शुजात बुखारी की हत्या का आरोपी नवीद जट्ट, पुलिस कस्टडी से था फरार
श्रीनगर, 5 अगस्त: जम्मू-कश्मीर में अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या का आरोपी फरवरी से ही पुलिस कस्टडी से फरार था। इसके बाद हाल ही में उसे शोपियां में शनिवार को एक आंतकवादी के जनाजे में देखा गया है। गौरतलब है कि नवीद जट्ट पाकिस्तान का टॉप आतंकवादी है। यह फरवरी में अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां से यह फरार हो गया था।अब नवीद को शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में दिखा।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार को तड़के पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। कई जगह अब भी मुठभेड़ जारी हैं। कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद एक आतंकी का शव बरामद किया गया था। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ शोपियां के किलोरा गांव में हो रही थी। सेना मार गए पांचों आतंकियों की लाश बरामद कर ली है।
कौन हैं शुजात बुखारी
शुजात बुखारी श्रीनगर के जाने-माने पत्रकार हैं। राइजिंग कश्मीर का संपादन करने से पहले वो 15 सालों तक द हिंदू के ब्यूरो चीफ रहे। वो कश्मीरी और उर्दू में भी लेखन करते हैं। शुजात बुखारी अदबी मरकज अध्यक्ष भी हैं जो घाटी में सबसे बड़ा साहित्यिक सांस्कृतिक संगठन माना जाता है। हालांकि शुजात बुखारी की हत्या के फौरन बाद ही श्रीनगर के डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। हत्या के दिन जिन तीन लोगों की सीसीटीवी तस्वीर पुलिस ने जारी की थी, पुलिस को उनके बारे में सारी जानकारी मिल गई थी। पुलिस ने बाद में इस मामले में एक युवा को गिरफ्तार किया था, जिसने बुखारी के गार्ड में से एक से पिस्तौल चुरा लिया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि युवा जुबैर कादरी उस वक्त नशे में था और उसकी हमले में कोई भूमिका नहीं थी।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!